Ananya Panday Ishaan Khattar का Breakup, 3 Years Relationship के बाद क्यों हुआ ऐसा | Boldsky

2022-04-04 310

The news of Ananya Pandey and Ishaan Khattar's relationship was going viral for a long time. However, both of them never accepted their relationship. At the same time, there are reports that both of them have broken up. According to media reports, both of them have ended their three-year relationship. The love story that started with Khaali Peeli, both worked together for the first time in Khaali Peeli and it is said that this is the beginning of their love story. Since then both of them were dating each other. Often they were spotted together. At the same time, it was said that the new year was also celebrated together for which both of them also went to Maldives. But now the news of their break up has surprised everyone.

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से वायरल हो रही थीं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. वहीं अब खबरें हैं कि दोनों का ब्रेक अप हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने अपने तीन साल के रिश्ते को खत्म कर लिया है. खाली पीली से शुरू हुई प्रेम कहानी दोनों ने पहली बार साथ में खाली पीली में काम किया था और कहा जाता है कि यही से इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. तब से ही ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अक्सर इन्हें साथ स्पॉट किया जाता रहा. वहीं कहा गया कि नया साल भी दोनों साथ में साथ ही मनाया था जिसके लिए दोनों मालदीव भी गए थे. लेकिन अब दोनों के ब्रेक अप की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनका ब्रेक आपसी सहमति से हुआ है. दोनों ने आपसी रज़ामंदी से तय किया है कि वो अब दोस्त बने रहेंगे और इस रिश्ते को यहीं तक रखेंगे. साथ ही दोनों ने ये भी तय किया है कि आने वाले समय में अगर उन्हें साथ में फिल्म ऑफर होती है तो वो साथ काम करने से भी नहीं झिझकेंगे.

#AnanyaPandayIshaanKhattarBreakup